शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की रिमांड 11 अप्रैल तक बढ़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस मामले में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए उनकी कस्टोडियल रिमांड को आगामी 11 अप्रैल 2025 तक बढ़वा लिया है। स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने EOW के आग्रह को स्वीकार करते हुए यह फैसला सुनाया, जिससे अब अगले चार दिनों तक जांच एजेंसी लखमा से गहन पूछताछ कर सकेगी।गौरतलब है कि EOW ने पूर्व में प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद अदालत ने 2 अप्रैल को लखमा को 7 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। इस अवधि के दौरान EOW की टीम ने उनसे लगातार पांच दिनों तक पूछताछ की थी, जिसमें घोटाले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। अब रिमांड की अवधि में विस्तार होने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि जांच एजेंसी इस दौरान कुछ और महत्वपूर्ण सुराग हासिल कर सकती है, जिससे इस बड़े घोटाले की परतें खुल सकती हैं।