दुर्ग मासूम रेप-हत्या कांड,SIT जांच के लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन

दुर्ग। दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल 2025 को एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। दुर्ग एसपी ने इस जघन्य अपराध की जांच के लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। यह टीम तेजी से जांच कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश करेगी, ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।SIT का नेतृत्व एएसपी पद्मश्री तंवर करेंगी। टीम में मोहन नगर थाना प्रभारी शिव प्रसाद चंद्रा, महिला थाना प्रभारी श्रद्धा पाठक सहित सात अधिकारी शामिल हैं। यह टीम हर साक्ष्य जुटाकर जल्द चार्जशीट तैयार करेगी और कोर्ट से फांसी की सजा की मांग करेगी।