स्वामी आत्मानंद हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में दाखिले के लिए से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू

स्वामी आत्मानंद हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में दाखिले के लिए से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू

स्वामी आत्मानंद हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में दाखिले के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत होने जा रही है और इसी सिलसिले में आज, यानी 10 अप्रैल से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित इन स्कूलों में हर वर्ष हजारों अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन दिलाने के लिए प्रयास करते हैं। इस बार भी सीटों के लिए कड़ा प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगा।इस बार राज्य भर के कुल 751 आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिनमें से 403 स्कूल इंग्लिश मीडियम हैं, जबकि 348 स्कूल हिंदी मीडियम में संचालित हैं। अभिभावकों के लिए दोनों प्रकार के विद्यालयों में आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।