निवेशकों को बड़ा प्रॉफिट, सेंसेक्स-निफ्टी ने मारी ऊंची छलांग, हर सेक्टर ग्रीन जोन में

घरेलू शेयर बाजार ने आज जोरदार रफ्तार के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की है। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच अमेरिकी टैरिफ पर 90 दिनों की राहत, रेपो रेट में कटौती की उम्मीद और महंगाई पर नियंत्रण के आरबीआई के अनुमान ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।
बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में करीब 1.5% की तेज बढ़त देखी जा रही है, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दमदार खरीदारी नजर आ रही है।
निवेशकों को हुआ भारी प्रॉफिट
बाजार में आई इस तेजी के कारण निवेशकों को भारी प्रॉफिट हुआ है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.77 लाख करोड़ बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 5.77 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है।
9 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,93,82,333.22 करोड़ रुपए था। आज यानी 11 अप्रैल को मार्केट खुलते ही यह 3,99,60,022.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 5,77,689.12 करोड़ रुपए बढ़ गई है।
फिलहाल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1210.35 अंक (1.64%) की तेजी के साथ 75,057.50 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 405.05 अंक (1.81%) उछलकर 22,804.20 पर कारोबार कर रहा है।
Sensex के सिर्फ तीन शेयर लाल
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 27 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी सन फार्मा, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में है। वहीं दूसरी तरफ टीसीएस, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक में ही फिलहाल गिरावट है। यहां सेंसेक्स पर सभी लिस्टेड 30 स्टॉक्स में मौजूदा हलचल की डिटेल्स दी जा रही है।