तहसीलदार और पटवारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तहसीलदार और पटवारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़। MCB जिले की जनकपुर पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के 4 साल पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार सत्यपाल राय और पटवारी आशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला साल 2021 का है, जब दोनों जनकपुर में पदस्थ थे। मामला जमीन रजिस्ट्री से जुड़ा है। दोनों को जनकपुर पुलिस ने गुरुवार को मनेंद्रगढ़ कोर्ट में पेश किया। जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार सत्यपाल राय साल 2021 में मनेंद्रगढ़ जिले में तहसीलदार के पद पर तैनात थे। उस दौरान ग्रामीण गोविंदराम प्रजापति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित का आरोप था कि उसकी सहमति के बिना ही उसकी जमीन की बिक्री की अनुमति तहसीलदार ने दे दी थी।इस अनियमितता के सामने आने के बाद पीड़ित ने जनकपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर जनकपुर पुलिस ने तत्कालीन तहसीलदार सत्यपाल राय और पटवारी आशीष सिंह समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। तहसीलदार सत्यपाल राय वर्तमान में कोरबा में पदस्थ थे, जिन्हें पुलिस ने बुधवार को कार्यालय पहुंचकर हिरासत में लिया। वहीं, पटवारी आशीष सिंह अभी भी मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में पदस्थ हैं। उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इस प्रकरण में इससे पहले दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भी तलाश की जा रही है।