दें रहें है सेहत की जानकारी: आंगनबाड़ी द्वारा पोषण पखवाड़ा की शुरुआत हो चुकी है,मोहल्लों में जाकर हाथ धुलाई का प्रदर्शनी भी

दें रहें है सेहत की जानकारी: आंगनबाड़ी द्वारा पोषण पखवाड़ा की शुरुआत हो चुकी है,मोहल्लों में जाकर हाथ धुलाई का प्रदर्शनी भी

दुर्ग।कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आयोजन अंतर्गत कुपोषण से मुक्ति, स्वास्थ्य, खान पान और व्यक्तिगत सफाई आदि से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जन-सामान्य में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कुपोषण की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है।इस क्रम में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत सेक्टर नयापारा के कुपोषण मुक्ति हेतु चयनित वार्ड 2 राजीव नगर के आंगन वाड़ी केंद्र नयापारा केंद्र 2 मे सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत गर्भवती की गोदभाराई की गयी उपस्थित प्रतिभागियों को जन्म के एक हज़ार दिवस मे पोषण के महत्व के विषय मे बताया गया।साथ ही गर्भवती, धात्री उपस्थित लोगों को प्रतिदिन के भोजन मे अनिवार्य रूप से शामिल किये जाने वाले महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम मे सेक्टर पर्यावेक्षक सीपी चंद्राकर, कार्यकर्ता इंदु यादव एवं स्वा सहायता समूह की महिलाए उपस्थित रही।कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर  बताया कि पखवाड़े के तहत संतुलित आहारए एनीमिया की रोकथाम, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण, शिशु एवं किशोरियों के स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर समुदाय को जागरूक किया जा रहा है।इसके अलावा गली मोहल्लों में जाकर हाथ धुलाई की छह चरणों का प्रदर्शन किया गया और व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है। बल्कि व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाकर कुपोषण को स्थायी रूप से समाप्त करना है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सहायिका ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आगामी दिनों में पोषण रैली, जनसंवाद, पोषण आधारित खेल-कूद व जागरूकता शिविर जैसे आयोजनों के माध्यम से पखवाड़ा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनाया जाएगा।