केंद्र सरकार ने लगाया सट्टेबाजी एप महादेव पर प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने लगाया सट्टेबाजी एप महादेव पर प्रतिबंध

नई दिल्ली।केंद्र सरकार ने आखिरकार अवैध रूप से संचालित महादेव सट्टा एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांग किए जाने के बावजूद इस  ऐप को प्रतिबंधित नहीं किए जाने पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। केंद्र सरकार ने पवर्तन निदेशालय के आग्रह पर यह निर्णय लिया है। यह कार्यवाही अवैध सट्टेबाजी एप्स सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की ओर से की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापेमारी के बाद की गई है। इसमें ऐप के गैर कानूनी संचालन का खुलासा भी हुआ है।

इलेक्ट्रॉनिक्स  और सूचना प्रोद्योगिकी (एमईआईटीवाई)मंत्रालय ने महादेव बुक और रेडी अन्ना सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों के खिलाफ ब्लॉकिंग आदेश जारी किए हैं।