भिलाई। वैशालीनगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशीमुकेश चन्द्राकरको विजय दिलाने चुनावी सभा वार्ड 16 के शंकर पारा सुपेला में आयोजित किया गया । सभा में दुर्ग लोकसभा की पूर्व सांसद प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर, पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा ,राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री नीता लोधी, वैशाली नगर विधान सभा के प्रभारी सौरभ दत्ता, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला के अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप, निगम के एमआईसी सदस्य व पार्षद केशव चौबे, वरिष्ठ नेता मोहनलाल गुप्ता, जय प्रकाश सोनी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रतिमा चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश चन्द्राकर एक इंजीनियर होने के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर गरीब लोगों की मदद कर रहे है, क्षेत्र के विकास में वे कार्य कर रहे है उन्हें आप 17 नवम्बर को पंजा छाप पर मुहर लगाकर विजय बनाए । सभा मे सभी वक्ताओं ने कहा कि सरल,स्वभाव के धनीमुकेश चन्द्राकरआप के बीच रह कर विकास कार्य करेंगे। वक्ताओं ने राज्य सरकार के कार्यो की जानकारी उनके द्वारा दिया गया। राज्य कांग्रेस सरकार ने बच्चों के शिक्षा को निःशुल्क कर दिया,गैस सिलेंडर 500 रुपए में ,दवाई मुफ्त, निगम के वार्डो में नली सड़के जैसी मूलभूत योजनाओ, बिजली बिल हाफ अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ सुविधाओं को जारी रखने कांग्रेस पार्टी को विजय बनाए।
सभा मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरपाल जी ,जिला महामंत्री जय प्रकाश सोनी ब्लाक कांग्रेस सुपेला महामंत्री ईस्माइल खान ,जोन अध्यक्ष लादू राम सिन्हा,,इसराइल खान राजकुमार चौधरी,अनुसुइया मरकाम, मधु साहनी,जानकी साहू,वाशु पांडेय, वार्ड अध्यक्ष बिमल यादव,सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता वार्ड के महिलाए, नागरिकगण चुनावी सभा मे उपस्थित हुए ।