एक ही जमीन की अलग-अलग लोगों के साथ सौदा, चार सौ बीसी का मामला दर्ज
भिलाई। एक ही जमीन को अलग-अलग लोगों से सौदा कर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। 2.5 लाख रुपए देने के बाद प्रार्थी को ठगी का पता चला। प्रार्थी की शिकायत पर भिलाई-3 पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी हरिदास डहरिया पिता पिता राजाराम डहरिया ग्राम जरवाय जिला दुर्ग के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुरानी भिलाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हसमत आलम निवासी दक्षिण वसुंधरा नगर, भिलाई-3 ने पुलिस को शिकायत में बताया कि हरिदास डहरिया के स्वामित्व में ग्राम-पथर्रा, जरवाय, तहसील धमथा में खसरा नं. 217/2 भूमि स्थित है। अनावेदक हरिदास डहरिया द्वारा उक्त भूमि विक्रय करने के लिए प्रार्थी से दिनांक 03/04/2021 को रकम 62 लाख रुपए में सौदा पक्का किया गया था। इकरारनामा निष्पादित कर रकम 51,000 रुपए बतौर प्राप्त किया था। आरोपी हरिदास डहरिया समय-समय पर विभिन्न किश्तों में प्रार्थी से कुल 2,50,000 रुपए प्राप्त कर चुका है। आरोपी हरिदास डहरिया द्वारा प्रार्थी को भूमि दिखाते समय भूमि पर पहुंचने हेतु मार्ग होने की जानकारी दी गई थी तथा उक्त भूमि के पेटे अन्य किसी व्यक्ति से सौदा या कोई रकम प्राप्त नहीं होना बताया गया था। प्रार्थी हसमत आलम द्वारा 2.5 लाख रुपए दिए जाने के बाद पता चला कि आरोपी द्वारा उक्त भूमि के पट्टे कई अन्य व्यक्तियों से सौदा कर बयाना की राशि प्राप्त कर चुका है। उक्त भूमि पर पहुचंने हेतु कोई मार्ग या रास्ता नहीं है। जब प्रार्थी ने रुपए वापस करने की बात कही तो आरोपी ने मना कर दिया। साथ ही झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई।