भिलाई के चौहान ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस का छापा, रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में मिला यूज कंडोम, 100 से ज्यादा मोबाइल ,आरोपी से पूछताछ जारी

भिलाई के चौहान ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस का छापा, रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में मिला  यूज कंडोम, 100 से ज्यादा मोबाइल ,आरोपी से पूछताछ जारी

भिलाई। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने चौहान ग्रीन वैली में रेलवे कर्मचारी के फ्लैट E6 37 में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिले हैं। गिरफ्तार कमल किशोर बिलासपुर रेलवे में ग्रेड 2 का कर्मचारी है। आरोपी कमल किशोर के पास भिलाई में एक किलोमीटर की दूरी पर दो मकान है। पहला चौहान ग्रीन वैली और दूसरा दीन दयाल उपाध्याय कॉलोनी खमरिया में है। आरोपी खमरिया के मकान में रहता था और लड़के-लड़कियों को रूम देने और अपनी संदिग्ध गतिविधियों के लिए ग्रीन वैली के फ्लैट का उपयोग करता था। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार E6 फ्लैट नंबर 37 के मालिक कमल किशोर ने OLX में विज्ञापन डाला था कि यहां कपल के लिए रूम किराए से एक दिन के लिए मिलेगा। इस पर कॉलोनी के ही युवक-युवती ने मिलकर उसके दिए नंबर में बात की और रविवार शाम 4.30 बजे वहां ग्राहक बनकर गए।जब वो लोग पहुंचे तो देखा कि कमल किशोर ने एक 16 साल के लड़के को रूम दिखाने के लिए रखा हुआ है। वो लड़का जोमेटो में भी काम करता है। जब लड़के को संदेह हुआ तो उसने कमल किशोर को बताया। इसके बाद तुरंत कमल फ्लैट पहुंचा और लड़के-लड़की को रूम में बंद कर दिया। इसके बाद कॉलोनी के लोग वहां पहुंच गए। कमल किशोर और लड़के को पकड़कर स्मृति नगर पुलिस को बुलाया।आरोपी 500 रुपए में कपल को एक दिन के लिए रूम किराए से भी देता था। आरोपी कमल किशोर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अभी इसे एक विक्षिप्त मानसिकता वाला युवक बता रही है। रूम की तलाशी ली गई तो अंदर से 100 से ज्यादा पुराने मोबाइल, उनकी यूज बैट्री, वायर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सिम, ढेर सारे ताले, ड्रिल मशीन, यूज कंडोम, लड़की के बाल मिले। इसके साथ ही कंप्यूटर और ढेर सारी सीडी भी जब्त की गई। कमरे से एक पुराना रजिस्टर मिला है उसमें उसने 1950 के समय से रेल हादसों की न्यूज कटिंग लगाया था और उसे अपनी हैंडराइटिंग में कुछ लिखकर मार्क किया था।