भिलाई में पति द्वारा मोबाइल छीनने से नाराज महिला ने फांसी लगाकर दी जान

भिलाई में पति द्वारा मोबाइल छीनने से नाराज महिला ने फांसी लगाकर दी जान

भिलाई। सुपेला थाना इलाके में एक महिला ने पति द्वारा मोबाइल छीन लेने के कारण फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं मोहल्ले के लोगों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला के शव को फंदे से नीचे उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि पांच रास्ता सुपेला में किसी महिला ने घर पर फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां टाइल्स का काम करने वाले मिस्त्री भूपेंद्र साहू की पत्नी रचना साहू ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है।रचना के पति भूपेन्द्र साहू बताया कि उसकी शादी 6 साल पहले हुई थी। 5 साल की एक बेटी भी है। शुक्रवार दोपहर को उसने रचना का मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया और घर से बाहर चला गया था। घर में केवल मां, भाभी और उनके बच्चे थे। करीब 4 घंटे बाद शाम 7 बजे घर से फोन आया कि रचना ने फांसी लगा ली है। जब भूपेंद्र घर पहुंचा तो उसके सामने पत्नी रचना का शव पड़ा हुआ था और उसके गले में साड़ी का फंदा पड़ा हुआ था।