छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि धन्वंतरि जेनरिक मेडिकल स्टोर अस्पताल परिसर से हटाए जाएंगे

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि धन्वंतरि जेनरिक मेडिकल स्टोर अस्पताल परिसर से हटाए जाएंगे

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि धन्वंतरि जेनरिक मेडिकल स्टोर अस्पताल परिसर से हटाए जाएंगे। उनकी जगह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलेंगे। वहां लोगों को कम दाम में जेनेरिक दवाएं मिलेंगी। हालांकि उन्होंने धन्वतरि मेडिकल स्टोर बंद करने की बात को गलत बताया।स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल गुरुवार को दुर्ग दौरे पर थे। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में फिर से महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरे जाएंगे। इससे पहले सुपेला अस्पताल निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां संचालित धन्वंतरि मेडिकल स्टोर को हटाने के निर्देश दिए।सवाल : सरकारी अस्पताल रेफरल सेंटर बन गए हैं। इसे रोकने के लिए क्या कर रहे?स्वास्थ्य मंत्री : इसे रोकने के लिए उन्होंने एक नया नियम लागू किया है। अब सरकारी अस्पताल से मरीज को रेफर करने से पहले संबंधित डॉक्टर को यह रिपोर्ट देनी होगी कि वह मरीज को किस बीमारी के चलते और क्यों रेफर कर रहा है। राज्य में बैठी टीम सभी रेफर रिपोर्ट की मॉनिटरिंग करेगी। देखा जाएगा कि अस्पताल में किन बीमारियों के इलाज की सुविधा नहीं है। किन सुविधाओं के बाद भी मरीजों को वहां से रेफर किया जा रहा है। डॉक्टर गलत रेफर करते पाए जाएंगे, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।सवाल : सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर कैसे रोक लगेगी?स्वास्थ्य मंत्री : जो डॉक्टर सरकारी अस्पताल में सेवा देने के बाद भी प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, उस पर भी रोक लगाने के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे। इसके लिए टीम काम कर रही है।