जन जागरूक के तहत शपथ लिया गया एवं कार्यक्रम पश्चात क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया

दुर्ग।।दुर्ग शहरी परियोजना अंतर्गत परिक्षेत्र को परियोजना दुर्ग शहरी अंतर्गत सेक्टर उरला में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम में वार्ड 57के पार्षद सरस कुमार निर्मलकर जी एवं वार्ड 58 की पार्षद श्रीमती रेशमा सोनकर जी आईसीपीएस एवं चाइल्ड लाइन से आशीष कुमार साहू जी जय पटेल जी एवं सीता कन्नौजे मैडम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज सेवी जयवर्धन एवं विनीत चौरे की उपस्थिति भी रही महिला बाल विकास से पर्यवेक्षक सीपी चंद्राकर एवं हुमेश्वरी चौरेआंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहे वार्ड 57 के पार्षद श्री सरस कुमार निर्मलकर द्वारा नशा मुक्ति एवं बालिका शिक्षा पर उद्बोधन दिया गया श्रीमती रेशमा सोनकर द्वारा बालिका शिक्षा एवं बालिका सुरक्षा पर उद्बोधन दिया गया आईसीपीएस एवं चाइल्डलाइन द्वारा बाल विवाह की रोकथाम बालिका शिक्षा पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम में शपथ लिया गया एवं कार्यक्रम पश्चात क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।