बीजेपी नेता ने साजिश के तहत कांग्रेस नेता को निपटाया, हत्याकांड का हो गया खुलासा

कोंडागांव । जिले के युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष हेमंत भोयर की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस ने शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह महज एक हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या थी। कार से टक्कर के बाद भी कांग्रेसी नेता हेमंत भोयर जीवित था। टक्कर के बाद उसकेरॉड से सिर पर वार कर किया गया था। मामले में भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी पुरेंद्र कौशिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।दरअसल, 18 अप्रैल को हेमेंद्र भोयर अपनी भाभी चंपी भोयर के साथ शादी का कार्ड बांटने के लिए कोंडागांव जा रहे थे, तभी डोंगरीगुड़ा ढाबे के पास पीछे से तेज रफ्तार में बीजेपी नेता ने टक्कर मार दी। हादसे में हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में इसे सड़क दुर्घटना माना गया था, लेकिन परिजनों के शक के बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदली।जांच में सामने आया कि आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते जानबूझकर टक्कर मारी थी। इतना ही नहीं, हादसे के बाद भी जब हेमंत की मौत नहीं हुई थी, तब कथित रूप से पुरेंद्र कौशिक ने लोहे की पाइप से उनके सिर पर वार कर हत्या की। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की छानबीन कर रही है।