नेहा सिंह राठौड़ पर FIR दर्ज, पहलगाम हमले को लेकर विवादित टिप्पणी का आरोप

जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कई वीडियोज और बयान जारी कर सुर्खियों में आईं लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज की गई है.यह प्राथमिकी अभय सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है.
एफआईआर के बाद नेहा सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया भी दी है.राठौर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग 10 धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा आईटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है.
राठौर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) 2023 की धारा 196 (1) (a), धारा 196 (1) (b), धारा 197 (1) (a), धारा 197 (1) (b), धारा 197 (1) (c), धारा 197 (1) (d), धारा 353 (1) (c), धारा 353 (2), धारा 302, धारा 152 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 69a के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
FIR के बाद राठौर की पहली प्रतिक्रिया
खुद पर दर्ज की गई एफआईआर के सदंर्भ में राठौर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि- मेरे ऊपर FIR हो गई है…होनी भी चाहिए. एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है! लोकतंत्र का साइज़ तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई! धन्यवाद सीएम योगी आदित्यनाथ, धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी.
‘मेरे पास सिर्फ 519 रुपये…’
एक अन्य पोस्ट में राठौर ने लिखा- मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज़ हो चुकी है. क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वक़ील की फ़ीस देने के लिए पैसा नहीं है. मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूँगी.
दूसरी ओर प्राथमिकी में कहा गया है कि लोकगायिका नेहा सिंह राठौर, द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध अपराध करने के लिए उकसाया जा रहा है.अभय सिंह की ओर से उपरोक्त प्राथमिकी लखनऊ स्थित हजरतगंज थाने में दर्ज कराई गई है।