आंध्र प्रदेश में मच सकती है तबाही ! 110 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से दोपहर 2 बजे तमिलनाडु तट से टकरायेगा, अब तक 8 लोगों की गई जान

आंध्र प्रदेश में मच सकती है तबाही ! 110 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से दोपहर 2 बजे तमिलनाडु तट से टकरायेगा, अब तक 8 लोगों की गई जान

नई दिल्ली। 2 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मिचौंग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में तबाही मचा रखी है. तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश के चलते एयरपोर्ट से लेकर लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है. वहीं 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. आज दोपहर 2 बजे तक चक्रवाती तूफान मिचौंग आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकराएगा, तब इसकी स्पीड 110 KMPH की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल यह 11KMPH की स्पीड से आगे बढ़ रहा है. तूफान का असर ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में रहेगा. मौसम निभाग ने अलग-अलगा राज्यों में अलर्ट जारी किया है. मिचौंग तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दिखा, जहां जमकर बारिश हुई और बारिश संबंधित घटनाओं में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्र सरकार ने कई राज्यों में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी है. एनडीआरएफ की 24 टीमों को तैनात किया गया है और 10 टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. आंध्र प्रदेश के 8 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.