दुर्ग: अक्षय तृतीया के अवसर पर दुर्गा मंदिर में भगवान श्री विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी का प्रगटोत्सव बनाया गया जिसमें विशेष पूजा का आयोजन हुआ

दुर्ग।परशुराम जन्मोत्सव विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के अवसर पर दुर्गा मंदिर में भगवान श्री विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी का प्रगटोत्सव बनाया गया जिसमें विशेष पूजा का आयोजन हुआ।
समिति के सोनल सेन में बताया कि कार्यक्रम में श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी पण्डित सुनील पांडेय ने परशुराम जी की सक्षिप्त कथा का व्यख्यान किया एवं उपस्थित जनों के साथ संगीतमय परशुराम चालीसा पाठ किया,
संध्या 7 बजे श्री परशुराम जी की महाआरती की गई, जिसमें सभी उपस्थित धर्मप्रेमी अपने हाथों में पूजा थाल लेकर आरती किये आरती पश्चात मंत्रोच्चार के पुष्पांजलि की गयी तत्पश्चात उपस्थित जनों को खिचड़ी लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया..
कार्यक्रम में सभी समाज के धर्मप्रेमी ने परशुराम चालीसा का पाठ किया। इसके साथ ही चारों वेदों और शस्त्रों की पूजा की गई। सभी ने दीप प्रज्वलित कर महाआरती में भाग लिया।
कार्यक्रम प्रतिभा सुरेश गुप्ता पार्षद कुलेश्वर साहू पार्षद घनश्याम पंड्या नरेंद्र शर्मा चन्दू शर्मा राजेन्द्र शर्मा संजय शर्मा निर्मल शर्मा मनीष सेन ललित शर्मा राजू पुरोहित राजेश शर्मा राहुल शर्मा विकाश पुरोहित श्रीकांत उपाध्याय गोपाल शर्मा लक्की अग्रवाल सुजल शर्मा सोनू यादव एवं सैकड़ों महिला पुरुष एवं युवा उपस्थित हुए।