500 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी:दबंग दुनिया का सीईओ अरेस्ट, नोटिस भेजने के बाद भी थाने में नहीं हुआ पेश

500 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी:दबंग दुनिया का सीईओ अरेस्ट, नोटिस भेजने के बाद भी थाने में नहीं हुआ पेश

परेशन कर्क के तहत वर्ष 2021 में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस ने 500 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी इंदौर में पकड़ी थी। गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को तब गिरफ्तार किया गया था।इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी चार साल बाद वाधवानी के अखबार दबंग दुनिया के सीईओ पंकज मजबूरिया की हुई है। पंकज को दफ्तर जाते समय तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया।पंकज पर आरोप है कि उनसे समूह की काली कमाई को विज्ञापनों की आय बताया था,लेकिन वह पुलिस को अखबार की प्रतियां नहीं दे रहा था। लगातार प्रतियां मांगने पर पंकज ने 33 प्रतियां ही पेश की, लेकिन दो साल के अखबार नहीं मिले।पुलिस अफसर जांच के लिए सांवेर रोड स्थित दबंग दुनिया के प्रिटिंग प्लांट में भी गए थे, लेकिन स्टाॅफ ने कहा था कि तलघर में अखबार की प्रतियां रखी रहती है। पानी भरने के कारण वह खराब हो गई। मजबूरिया को रिमांड पर लेकर इस मामले में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में डीजीसीआई ने किशोर को गिरफ्तार किया था, जबकि उनके बेटे रितेश वाधवानी को अग्रिम जमानत मिल गई थी। आरोपी अपनी काली कमाई की आय अखबार के माध्यम से होना दिखाते थे। इस मामले में भी जांच की जा रही थी, लेकिन अखबार के सीईओ की तरफ से जांच में सहयोग नहीं मिल रहा था।