दुर्ग शहर में आज शाम 4:30 बजे शाहिद चौक से पटेल चौक तक निकलेगी "तिरंगा यात्रा"

दुर्ग।।राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के तहत दुर्ग निगम द्वारा आज दिनांक 17 मई 2025 को शाम 4:30 बजे शाहिद चौक से पटेल चौक तक * तिरंगा यात्रा* का आयोजन किया जा रहा है।
*एक शाम-सेना के नाम*
* यह आयोजन का मुख्य उद्देश्य *हम सेना के साथ है* और *ऑपरेशन सिन्दूर के साथ राष्ट्र* है।
* भारत की जीत, सशस्त्र बलों की सुरक्षा और अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद एवं सम्मान में यह यात्रा निकाली जाएगी।
* इस यात्रा में शहर के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि, सभी नागरिकगण, युवा-युवतियों, स्टूडेंट्स सादर आमंत्रित है।
* तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीत के साथ हम सब साथ है, संगठित है। यह यात्रा उत्साह से भरी होगी। सभी जोश के साथ शामिल होवे।
* युवा इस देश का भविष्य है, कृपया सभी युवा एवं स्टूडेंट्स इस कार्यक्रम में अवश्य पधारे।
*नगर निगम, दुर्ग सदैव आपके साथ .....।