शहर के 8 वार्डो के लिए एक साथ लगेगा शिविर वार्ड-क्रमांक 32,33,34,35,36,37,38 एवं 39 के हितग्राहियों के लिए वार्ड-39 जेआरडी स्कूल में लगेगा समाधान शिविर

शहर के 8 वार्डो के लिए एक साथ लगेगा शिविर वार्ड-क्रमांक 32,33,34,35,36,37,38 एवं 39 के हितग्राहियों के लिए वार्ड-39 जेआरडी स्कूल में लगेगा समाधान शिविर

दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत तृतीय चरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन  समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसके अंतर्गत 21 मई को वार्ड-39 जेआरडी स्कूल हिंदी भवन के सामने में लगने वाला शिविर स्थल में सभी व्यवस्था के निर्देश दिए।इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।शहर के 8 वार्डो के लिए एक साथ लगेगा शिविर वार्ड,32,33,34,35,36,37,38 एवं 39 के हितग्राहियों के लिए आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देश दिए और कहा कि टेबल-कुर्सी, शामियाना इत्यादि की व्यवस्था करने कहा है।