एलिस पैरी ने 6 विकेट लेकर महिला प्रीमियर लीग 2024 में रचा इतिहास

एलिस पैरी ने 6 विकेट लेकर महिला प्रीमियर लीग 2024 में रचा इतिहास

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने इतिहास रच दिया। मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 15 रन देकर एलिस ने 6 विकेट झटके। इसके साथ ही महिला प्रीमियर लीग में एलिस पैरी 6 विकेट लेने वाली पहली बॉलर बनीं। मैच में पैरी ने 4 ओवर में 18 डॉट गेंद डाली और मुंबई के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया।

उन्होंने 4 बल्लेबाजों को बोल्ड किया, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर 0 रन पर पवेलियन लौटी। एलिस की खतरनाक गेंदबाजी के आगे मुंबई टीम ने 27 रन में 7 विकेट गंवाए और यह मुकाबला आरसीबी ने 7 विकेट से जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।