कब है विनायक चतुर्थी? 3 शुभ संयोग में होगी गणेश पूजा
मार्च के विनायक चतुर्थी का व्रत फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. विनायक चतुर्थी व्रत हर माह में एक बार रखा जाता है. इस व्रत में भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करते हैं. इस व्रत के दिन चंद्रमा का दर्शन करना वर्जित होता है. विनायक चतुर्थी की पूजा दिन में कर लेते हैं. इस बार की विनायक चतुर्थी पर 3 शुभ संयोगों का निर्माण हो रहा है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि विनायक चतुर्थी कब है? गणेश पूजा का मुहूर्त और शुभ योग कौन से हैं?