नए साल में खरमास बाद करना है नए बिजनेस का शुभारंभ, यहां देखें दुकान मुहूर्त

नए साल में खरमास बाद करना है नए बिजनेस का शुभारंभ, यहां देखें दुकान मुहूर्त

नए साल 2024 में आप अपना नया बिजनेस प्रारंभ करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको शुभ तारीखों के बारे में जानने की जरूरत होगी. सूर्य देव अभी धनु राशि में हैं, इसलिए खरमास चल रहा है. खरमास में शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है. सूर्य देव जब मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तब मकर संक्रांति होगी. उस दिन से खरमास का समापन हो जाएगा. तब से मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी. इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन सोमवार को है. सूर्य देव 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे, तब फिर खरमास शुरू होगा. सूर्य देव जब जब देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु और मीन में जाते हैं तो उस समय खरमास लगता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं खरमास बाद दुकान के शुभ मुहूर्त.

दुकान के शुभ मुहूर्त 2024
जनवरी 2024 दुकान शुभ मुहूर्त
17 जनवरी, दिन बुधवार, पौष शुक्ल सप्तमी तिथि, उत्तरभाद्रपद नक्षत्र
21 जनवरी, दिन रविवार, पौष शुक्ल एकादशी तिथि, रोहिणी नक्षत्र
25 जनवरी, दिन गुरुवार, पौष शुक्ल पूर्णिमा तिथि, पुष्य नक्षत्र
26 जनवरी, दिन शुक्रवार, माघ कृष्ण प्रतिपदा तिथि, पुष्य नक्षत्र
31 जनवरी, दिन बुधवार, माघ कृष्ण पंचमी तिथि, हस्त नक्षत्र


फरवरी 2024 दुकान शुभ मुहूर्त
4 फरवरी, दिन रविवार, माघ कृष्ण नवमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र
12 फरवरी, दिन सोमवार, माघ शुक्ल तृतीया तिथि, उत्तरभाद्रपद नक्षत्र
15 फरवरी, दिन गुरुवार, माघ शुक्ल षष्ठी तिथि, अश्विनी नक्षत्र
22 फरवरी, दिन गुरुवार, माघ शुक्ल त्रयोदशी तिथि, पुष्य नक्षत्र


मार्च 2024 दुकान शुभ मुहूर्त
2 मार्च, दिन शनिवार, फाल्गुन कृष्ण सप्तमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र
3 मार्च, दिन रविवार, फाल्गुन कृष्ण अष्टमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र
13 मार्च, दिन बुधवार, फाल्गुन शुक्ल तृतीया तिथि, अश्विनी नक्षत्र

14 मार्च से 13 अप्रैल तक खरमास रहेगा. उसके बाद से 7 मई से 6 जून तक देव गुरु बृहस्पति अस्त रहेंगे. शुभ कार्यों के लिए गुरु ग्रह का उदित अवस्था में रहना जरूरी होता है. गुरु के अस्त होने पर मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. हालांकि बिजनेस या दुकान के शुभारंभ के लिए स्थिर नक्षत्र को देखा जाता है. इस वजह से खरमास में भी लोग नई दुकान या बिजनेस का प्रारंभ कर देते हैं. हालांकि यहां पर आपको खरमास से खरमास तक के ही दुकान मुहूर्त के बारे में बताया गया है.