छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आरोपी सौरभ साहू ने देवेन्द्र साहू को कुल्हाड़ी से काट डाला
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आरोपी सौरभ साहू ने देवेन्द्र साहू को कुल्हाड़ी से काट डाला। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर रहे थे। इस वारदात में देवेन्द्र यावद की मौत हो गई। पूरा मामला धमधा थाना क्षेत्र के मुडपार गांव का है।वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।