छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गणेश पंडाल के पास शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने एक युवक को जमकर पीटा और कटर से काट दिया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गणेश पंडाल के पास शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने एक युवक को जमकर पीटा और कटर से काट दिया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गणेश पंडाल के पास शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने एक युवक को जमकर पीटा और कटर से काट दिया। युवक जब लहूलुहान होकर गिरा तो आरोपी फरार हो गए। घायल की हालत गंभीर बनी है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामला भिलाई के राम नगर क्षेत्र का है।

दरअसल, देर रात परदेशी चौक बघवा मंदिर के पास यूसुफ खान और संजू यादव अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे। वहीं पर गणेश पंडाल होने से हर्ष ताम्रकार नाम के युवक ने ऐसा करने से मना किया। विरोध के बाद वो लोग वहां से देख लेने की धमकी देकर चले गए।कटर निकाला और चेहरे पर किए कई वार

बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद बदमाश साथियों के साथ फिर पहुंचे। सैलून गणेश पूजा पंडाल के पास खड़े हर्ष ताम्रकार से झगड़ा करने लगे। हर्ष ने जब यूसुफ और संजू को कहा कि वह लोग मोहल्ले के ही हैं। गाली गलौज करोगे तो ठीक नहीं होगा। इस पर संजू उसे पीटने लगा।

वहीं एक बदमाश अपनी जेब से ब्लेडनुमा कटर निकाला और कर दिया। देर रात 12 बजे हुई इस घटना में आरोपियों ने हर्ष के चेहरे, सीने, हाथ और पेट के पास हमला किया।लोग नहीं बचाते तो हो जाती मौत

वहीं मारपीट देख आसपास के लोग दौड़े। लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया। उसे बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि अस्पताल नहीं भेजते तो युवक की मौत हो जाती।वारदात का CCTV फुटेज वायरल

वारदात के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को भागते हुए जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। इसमें आरोपी हर्ष पर वार करते दिख रहा है। घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।