दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक के साथ दो आरोपियों ने पिस्टल की नोक पर लूट करने की कोशिश की
दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक के साथ दो आरोपियों ने पिस्टल की नोक पर लूट करने की कोशिश की। मोहन नगर पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जब उनकी कार की तलाशी ली गई तो उसमें से जो पिस्टल निकला वो नकली था। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।मोहननगर थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकान्त रावटे (37 वर्ष ) थाना पद्मनाभपुर में पदस्थ है। उसने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 14 सितंबर की रात 10.30 बजे वो ड्यूटी से छुटकर अपने दोस्त नीरज की बच्ची के जन्मदिन में बोरसी गया था। वहां से खाना खाकर रात 12 बजे अपनी विटारा ब्रेजा कार से अकेले घर आ रहा था।जव वो महाराजा चौक के पास पहुंचा तभी सफेद रंग की कार में बैठे दो लोग उसकी गाड़ी के पास से गुजरे। उन लोगों ने अपनी कार में पिस्टल रखा हुआ था। यह देख लक्ष्मीकांत ने अपनी गाड़ी से उनकी कार का पीछा किया। वो लोग धीमी स्पीड में कार को चलाते हुए जा रहे थे।पूरे शहर का राउंड मारने के बाद वो लोग 15 सितंबर की सुबह 3 बजे बोगदा पुलिया के पास धमधा रोड दुर्ग में रुके। यह देख आरक्षक ने उनकी कार के बगल से अपनी गाड़ी को रोक दिया। उस समय आरक्षक वर्दी में नहीं था।जैसे ही आरक्षक ने गाड़ी रोकी और उनके पास पहुंचा आरोपियों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर आरक्षक के साथ लूट करने की कोशिश की। इसके बाद आरक्षक डर गया और अपनी गाड़ी में बैठकर दुर्ग शहर की तरफ भागकर आया। इसके बाद उसने मोहन नगर थाने में मामला दर्ज कराया।कार के अंदर से निकला पिस्टल की तरह का लाइटरआरक्षक की शिकायत मिलते ही मोहन नगर पुलिस हरकत में आई। उसने पता तलाश कर कार CG 07 CM 8808 खोज निकाला। पुलिस ने आरोपी सहज अब्बी उर्फ आशु (26 साल) निवासी दीपक नगर दुर्ग और यज्ञदत्त मंडावी (19 साल) निवासी तालपुरी भिलाई को गिरफ्तार किया। उनकी कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें से एक नकली पिस्टल निकली, जो लाइटर का काम करती है।खुर्सीपार पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ एक निगरानी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंदर सिंह (24 साल) खुर्सीपार वार्ड 34, केनाल रोड जोन 2 का रहने वाला है। वो डबरा पारा चौक अशोक मूर्ति के पास खुर्सीपार में अपनी कमर के पीछे पिस्टल खोंसकर घूम रहा था। थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल के अलावा दो जिंदा कारतूस व मैग्जीन भी जब्त की गई।