छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले तीन दिन से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस बढ़ गई

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले तीन दिन से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस बढ़ गई

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले तीन दिन से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस बढ़ गई है। मंगलवार को मात्र सुपेला क्षेत्र में महज 5 मिनट की बारिश ने जमीन को तो भिगो दिया, लेकिन उसके बाद उमस और बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। लोग शाम को भी पसीने से तर-बतर दिखे।

मंगलवार शाम 5.30 बजे सुपेला क्षेत्र में महज 5-10 मिनट के लिए बारिश हुई और फिर बंद हो गई। इससे वहां गर्मी और उमस काफी बढ़ गई। पिछले कुछ दिनों से मानसून के बाद भी दुर्ग जिले में खंड वर्षा हो रही है। कहीं पर बारिश हो रही है तो बाकी क्षेत्र सूखा पड़ा है।

न दुर्ग भिलाई के कई हिस्से सूख रहे

इसी तरह मंगलवार को भी सुपेला क्षेत्र में तो हल्की बारिश हुई, लेकिन दुर्ग भिलाई का बाकी हिस्सा सूखा रहा। यहां पानी नहीं बरसा। यही कारण है कि दुर्ग जिले में भी सबसे तेज वर्षा और सबसे कम वर्षा वाले क्षेत्र का आंकड़े में भी काफी बड़ा अंतर है।

पाटन ब्लॉक में 244.1 मिमी बारिश

दुर्ग के कलेक्टोरेट कार्यालय में स्थित भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 1 जून से अब तक सबसे अधिक बारिश पाटन ब्लॉक में जहां 244.1 मिमी बारिश हुई है। वहीं बोरी तहसील में सबसे कम 68.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

अहिवारा तहसील में 180.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई

इस तरह देखा जाए तो पाटन में बोरी से 175.7 मिमी अधिक बारिश हुई है। पूरे जिले की बात की जाए तो जिले में 126.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 86.6 मिमी, तहसील धमधा में 73.4 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 104.0 मिमी और अहिवारा तहसील में 180.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।