छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को यलो अलर्ट जारी करने के बाद बारिश थम गई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को यलो अलर्ट जारी करने के बाद बारिश थम गई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को यलो अलर्ट जारी करने के बाद बारिश थम गई। हल्की बूंदाबांदी के बीच आसमान पर बादल छाए रहे। इधर, लगातार बारिश के बाद से नदी-नाले और डैम लबालब हो गए हैं, जहां पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। पर्यटन स्थलों में हरियाली खूब आकर्षित करेगी।

पुलिस खतरे के निशान से ऊपर डैम के आसपास लोगों को सावधानी बरतने के लिए मुनादी करा रही है। वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।