छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार को जेल चौक के पास दो आरक्षकों के बीच मारपीट हो गई
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार को जेल चौक के पास दो आरक्षकों के बीच मारपीट हो गई। कैदी को जेल दाखिल कराने को लेकर पहले बहस हुई, फिर विवाद बढ़ने पर गाली-गालौज करते हुए एक आरक्षक ने दूसरे को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पुलिस लाइन में पदस्थ कॉन्स्टेबल विष्णु चंद्रा और विनय ठाकुर की कुछ दिनों पहले जेल से कोर्ट में कैदियों की पेशी कराने की ड्यूटी लगी थी। दोनों जेल से कैदी लेकर कोर्ट गए थे। कोर्ट में तबीयत खराब लगने पर विष्णु चंद्रा बेंच पर लेटकर आराम करने लगा। उसने साथी आरक्षक विनय को कैदी की पेशी कराने को कहा। साथ ही पेशी के बाद जगाने के लिए कहा था।