शिक्षक ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी

शिक्षक ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी

शहर के पोड़ागुड़ा में रहने वाले शिक्षक ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी कर डाली है। शिक्षक ने करीब 17 युवाओं को जॉब दिलाने की बात कही, जिसके बाद लोग अपनी जमा पूंजी उसके हवाले करते गए और वह लोगों को नौकरी दिलाने का आश्वासन देता रहा।इसी बीच जब पैसे देने वाले लोगों ने नौकरी के लिए ज्यादा दबाव बनाया तो उसने लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया जब बेरोजगारों को पता चला कि उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। मावलीगुड़ा में रहने वाले बिजली मिस्त्री पदमन कश्यप ने बताया कि सुखराम सूर्यवंशी निवासी पोडागुडा के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की गई है, प्रार्थी ने बताया कि उसकी बहन अनिता कश्यप 12 वीं पास हैं। शिक्षक सुखराम ने हम दोनों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था।

शिक्षक ने हमें बताया कि जगदलपुर कलेक्टर ऑफिस में उसकी पहुंच है और वहीं के जुगाड़ से दोनों की नौकरी लगवा देगा। इसके बाद शिक्षक ने जिला सत्र न्यायालय जगदलपुर में भृत्य एवं सहायक ग्रेड 3 के पद पर लगवाने की बात कहते हुए भृत्य पद के लिए डेढ़ लाख रुपये और सहायक ग्रेड 3 के लिए 2 लाख रुपए लगने की बात कही, नौकरी नहीं लगने पर तुरंत पैसा वापस देने की बात कहते हुए लोगों को झांसे में ले लिया।

शिक्षक ने 17 लोगों में किसी से पचास हजार, किसी से एक लाख और किसी दो लाख रुपए भी ठग लिए। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

है।