छत्तीसगढ़ के भिलाई में साले की हत्या के लिए सुपारी देने के आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के भिलाई में साले की हत्या के लिए सुपारी देने के आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के भिलाई में साले की हत्या के लिए सुपारी देने के आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी का भाई बीच में बार-बार बोल रहा था, जिससे नाराज होकर जीजा ने साले को जान से मारने की सुपारी दी थी।मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जीजा अश्वनी वर्मा उर्फ आशु (36) ने आरोपियों को 50 हजार में मारने की सुपारी दी थी। हमले में साले की जान बच गई है। पुलिस ने आरोपी जीजा को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है।प्रीमियम शराब दुकान के मैनेजर पर किया था हमला

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि प्रीमियम शराब दुकान सुपेला के मैनेजर उमेश वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 5 अगस्त की रात 10 बजे वो दुकान बंद करके उसने कैश मिलान किया। उसके बाद देर रात करीब एक बजे अपनी बाइक से घर जाने के लिए निकला था।

 

इस दौरान कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया था। पेट में चाकू लगने से उमेश लहूलुहान होकर गिर गया था। समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच गई। सुपेला पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी नरेंद्र सोनी, राज मानिकपुरी और शैलेष सिन्हा को गिरफ्तार किया था।