छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 16 साल की बेटी के इलाज के लिए माता-पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 16 साल की बेटी के इलाज के लिए माता-पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। दिमाग की नस संबंधी गंभीर बीमारी से पीड़ित किशोरी 4 सालों से कोमा में है। परिजनों ने बेटी के इलाज में अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ।अब डॉक्टरों ने परिजनों को बीमार बेटी को तमिलनाडु के वेल्लोर में इलाज कराने की सलाह दी है। आर्थिक तंगी और हालातों से बेबस परिवार हैसियत के अनुसार अपनी बेटी के इलाज के लिए हर संभव कोशिश कर चुका है। परिजनों के पास अब शासन-प्रशासन से मदद के अलावा और कोई उपाय नहीं बचा है।