छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। आरोपियों ने उसके शव को बलभद्रपुर के जंगल के झाड़ियों में छुपा दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। दो संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, नटवरपुर निवासी सुग्रीव धनवार (60) अपने भाई के साथ 7 अगस्त को शराब पीने के लिए बलभद्रपुर गया था। इसी दौरान शाम को लौटते समय नटवरपुर के जंगल में वन्यप्राणियों के लिए लगाए गए करंट में झुलस गया।

परिजन गए तो गायब था शव

उसका भाई घर पहुंचा और दूसरे दिन सुबह परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन जंगल पहुंचे, तो मौके पर शव नहीं था। ऐसे में परिजनों ने मामले की सूचना थाने में दी। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी।

इस बीच पुलिस गांव के कुछ दो संदिग्धों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि, जंगली जानवर मारने के लिए करंट बिछाया गया था। जिसमें सुग्रीव फंस गया। उसके शव को झाड़ियों में छिपा दिया था।