छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बीती रात एक हाथी रिहायशी इलाके में घुस गया

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बीती रात एक हाथी रिहायशी इलाके में घुस गया

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बीती रात एक हाथी रिहायशी इलाके में घुस गया। हाथी ने आत्मानंद स्कूल के गेट और बाउंड्रीवॉल के साथ मंगल भवन के बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ दिया। हाथी देर रात शहर की सड़कों पर घूमते CCTV कैमरे में कैद हुआ है। पूरा मामला नगर पंचायत क्षेत्र के प्रतापपुर का है।देर रात रिहायशी इलाके में हाथी के घुस आने की खबर मिलने से लोगों में दहशत का माहौल था। हाथी प्रतापपुर से लगे जंगलों में चला गया है, जिसकी खोजबीन वन अमला कर रहा है।