बिलासपुर में आयुष्मान कार्ड के बावजूद मरीजों से वसूली मामले में स्वास्थ्य विभाग ने 5 अस्पतालों को नोटिस और एक पर जुर्माना लगाया

बिलासपुर में आयुष्मान कार्ड के बावजूद मरीजों से वसूली मामले में स्वास्थ्य विभाग ने 5 अस्पतालों को नोटिस और एक पर जुर्माना लगाया

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयुष्मान कार्ड के बावजूद मरीजों से वसूली मामले में स्वास्थ्य विभाग ने 5 अस्पतालों को नोटिस और एक पर जुर्माना लगाया है। आरबी हॉस्पिटल, नोबल हॉस्पिटल, न्यू लाइफ हार्ट केयर हॉस्पिटल और श्रीमंगल हॉस्पिटल को नोटिस जारी हुआ है। वहीं, ओमकार हॉस्पिटल पर 1 लाख 82 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।दरअसल, अस्पतालों के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें आरोप लगाया गया था कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद मरीजों से इलाज के नाम पर अलग से पैसों की वसूली जा रही थी। इन शिकायतों की सत्यता की जांच करने के बाद विभाग ने कार्रवाई की है।