छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से नक्सलियों के 5 एजेंट्स पकड़े गए

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से नक्सलियों के 5 एजेंट्स पकड़े गए

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से नक्सलियों के 5 एजेंट्स पकड़े गए हैं। ये आरोपी ठेकेदारों से वसूली कर नक्सलियों तक पहुंचाते थे। पुलिस के मुताबिक अब तक 60 लाख से ज्यादा की वसूली ये कर चुके थे। इन्हीं पैसों से आदिवासी नेता सुरजू राम टेकाम के लिए फ्लाइट की टिकट भी बुक कराई गई थी।वहीं इस मामले में राजनांदगांव लोकसभा से सांसद संतोष पांडेय ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक विवेक सिंह भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का सलाहकार रहा है। वहीं भूपेश बघेल ने इसे घटिया मानसिकता बताया।