जशपुर जिले में दंतैल हाथी ने बीती रात चार लोगों को कुचलकर मार डाला

जशपुर जिले में दंतैल हाथी ने बीती रात चार लोगों को कुचलकर मार डाला

जशपुर जिले में दंतैल हाथी ने बीती रात चार लोगों को कुचलकर मार डाला। मरने वालों में 3 लोग एक ही परिवार के थे। वहीं, एक व्यक्ति पड़ोस का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि रात में हाथी ने घर को भी तोड़ दिया। घटना बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया इलाके की है। शुक्रवार देर रात 12 बजे हाथी ने हमला किया।घर में सो रहे दो भाइयों और बच्ची को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। शोर सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला तो उस पर भी हाथी ने हमला कर दिया। मृतकों में रामकेश्वर सोनी (35 वर्ष), उसकी बेटी रवीता सोनी (9 वर्ष), रामकेश्वर का भाई अजय सोनी (25 वर्ष) और पड़ोसी अश्विन कुजूर (28 वर्ष) शामिल हैं।