छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। वारदात चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक रायगढ़ में रहने वाला नवीन भट्ट (45) 2023 के दिसंबर में 16 साल की नाबालिग का मोबाइल नंबर पता कर उसे काॅल कर जबरन बातचीत करता था।
नाबालिग के परिजन दो दिनों के लिए घर में नहीं थे और कहीं बाहर गए थे। तब रात में नवीन मोबाइल पर काॅल कर उसे घर से बाहर बुलाया और जबरन उसे अपने किराए के मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके कुछ माह बाद नाबालिग ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। बुधवार को नाबालिग के परिजनों ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया है।आरोपी कोरबा जिले का रहने वाला है
चक्रधर नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी कोरबा जिले का रहने वाला है, लेकिन यहां कुछ सालों से किराए के मकान में रहकर किसी फैक्ट्री में मैनेजमेंट का काम करता था। वह पहले से शादीशुदा है। उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही है।