दुर्ग जिले में प्रधान पाठक ने शिक्षक दिवस से दिन 7वीं कक्षा के दो छात्रों को बाइक देकर नारियल खरीदने भेजा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रधान पाठक ने शिक्षक दिवस से दिन 7वीं कक्षा के दो छात्रों को बाइक देकर नारियल खरीदने भेज। सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रह है। अब DEO (अरविंद कुमार मिश्रा) ने प्रधान पाठक संतोष कुमार महिलांगे को सस्पेंड कर दिया है।मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कौही का है। प्रधान पाठक संतोष कुमार महिलांगे ने 5 सितंबर को कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले छात्र वोमेश कुमार पिता महेश कुमार और भूपेश तिवारी पिता राजकुमार तिवारी को स्कूल टाइम में नारियल लेने बाजार भेजा था। प्रधान पाठक ने दोनों बच्चों को अपनी बाइक की चाबी दी थी।सड़क हादसे का शिकार हुए बच्चे
गुरुवार सुबह करीब 11.40 बजे जब वोमेश और भूपेश बाइक से नारियल लेने जा रहे थे, तो मंदिर के पास ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बाइक चला रहे वोमेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।