दुर्ग जिले में शुक्रवार शाम एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी
दुर्ग जिले में शुक्रवार शाम एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक के गले में बिजली की तार लिपटी मिली है। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के शक्ति नगर की है।जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम नानू निषाद (26 वर्ष) है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मोहन नगर पुलिस ने मर्डर के आरोपी बड़े भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। नानू नशे का आदी था और अक्सर मारपीट करता था। बड़े भाई से वह अपनी जमानत के लिए जमीन का पट्टा मांग रहा था।