धमतरी जिले में रविवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। घटनाड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर जांच का जा रही है।दरअसल, कुरूद इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। कार में ड्राइवर अकेले था। उसकी पहचान ड्राइविंग लाइसेंस के आधारा पर भिलाई के इस्पात नगर रिसाली निवासी ओमनारायण के रूप में हुई है।रिश्तेदार के घर जा रहे थे
कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि, ओम नारायण कार क्रमांक सीजी 07 vy 8646 से कुरूद के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर आ रहे थे। वो ग्राम थूहा की ओर 9 किमी दूर पहुंचे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर खेत में पलट गई।