नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई

नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई

नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत दी है। वहीं अंधड़ से पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए हैं जिससे कई गांवों में बिजली गुल है।छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर जारी है। दुर्ग में जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं बिलासपुर में फ्रिज का कंप्रेसर फट गया। धमाका इतनी तेज था कि बम जैसी आवाज हुई और मकान में आग लग गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।