पार्ल रॉयल्स ने 27 रन से जीता मुकाबला

पार्ल रॉयल्स ने 27 रन से जीता मुकाबला

एसए20 के तीसरे मैच में पार्ल रॉयल्स का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से हुआ। कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रायल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 160 रन बनाए।

जेसन और बटलर ने दिलाई अच्छी शुरुआत

जेसन रॉय और जोस बटलर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। जेसन रॉय के रूप में टीम का पहला विकेट 42 रन गिरा। रायल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड मिलर ने बनाए। मिलर ने 33 गेंदों में 4 चौके के साथ 124.24 के स्टाइक रेट से अपने बल्ले से 41 रन निकाले।

मिलर और ब्यूरेन ने चौथे विकेट के लिए की अर्धशतकीय साझेदारी

मिलर ने ब्यूरेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 61 रन जोड़े। बटलर ने अपने बल्ले से 14 रन निकाले। विहान लुब्बे ने 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्यूरेन ने 28 रन बनाए। एंडिले फेहलुकवायो ने भी नाबाद 28 रन बनाए।

कैपिटल्स की गेंदबाजी

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दिहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। कैपिटल्स की ओर से डेरिन डुपाविलॉन और कॉर्बिन बॉश ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा ईथन बॉश, कप्तान जेम्स नीशम और विल जैक्स ने 1-1 विकेट लिया।

कैपिटल्स की पारी

161 रन का पीछा करने उतरी रायल्स Rajasthan Royals की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम 18 रन पर अपना पहला विकेट गंवा बैठी। टीम की ओर से फिलिप साल्ट ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इसके अलावा रिले रोसौव ने 29 रन बनाए। रोसौव और साल्ट ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े।

कप्तान ने बनाए 21 रन

इसके बाद कप्तान जेम्स नीशम ने 21 और ईथन बॉश ने 16 रन बनाए। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े। रायल्स की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा लुंगी एनगिडी, विहान लुब्बे, तबरेज शम्सी और ओबेद मैककॉय ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।