प्रेस क्लब दुर्ग के पदाधिकारियों ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से गुरूवार को सौजन्य भेंट की

प्रेस क्लब दुर्ग के पदाधिकारियों ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से गुरूवार को सौजन्य भेंट की

दुर्ग । प्रेस क्लब दुर्ग के पदाधिकारियों ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से गुरूवार को सौजन्य भेंट की। इस दौरान क्लब की ओर से उन्हें होली की बधाई दी गई, साथ ही विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों ने कलेक्टर से चर्चा की।शांतिपूर्ण सुचारू निर्वाचन के लिए कवायद

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई। विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में शांति व्यवस्था के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हांकित कर पुलिस द्वारा भी मानिटरिंग की जा रही है, वहीं ओलावृष्टि एवं बारिश से फसल क्षति को लेकर उन्होंने कहा कि कई किसानों के फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। जिसका सर्वे कराकर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। वहीं इंदिरा मार्केट क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था की समस्या पर कहा कि उक्त समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन पहले से ही कवायद कर रही है। शहर की सफाई व्यवस्था के प्रश्न पर कलेक्टर ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रशासन लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियों में जुटा हुआ है। चर्चा के दौरान दुर्ग प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण मिश्रा, संरक्षक राजेन्द्र ठाकुर, देवीलाल साहू, संतोष मिश्रा, रोमशंकर यादव, अतुल अग्रवाल, पवन देवांगन,धनेन्द्र सिंह चंदेल, महेन्द्र साहू, हेमंत कपूर आदि मौजूद थे।