बेटियों संग रुबीना ने सेलिब्रेट की पहली लोहडी

बेटियों संग रुबीना ने सेलिब्रेट की पहली लोहडी

एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने बीते साल 27 नवंबर को प्यारी सी बेटियों को जन्म दिया। हाल ही में रुबीना-अभिनव ने अपनी राजकुमारियों की पहली लोहड़ी सेलिब्रेट की। इस त्योहार पर जीवा-एधा को खास मेहमान मिलने आए। ये मेहमान और कोई नहीं बल्कि किन्नरों का एक समूह था।रुबीना ने अपनी नन्हीं परियों का नाम जीवा और एधा रखा है। इस समय अपनी मदरहुड लाइफ को एंज्वॉय कर रही हैं।