मकर संक्रां​ति पर कर लें ये 3 आसान उपाय, सूर्य देव होंगे खुश, धन-धान्य से भर जाएगा घर

मकर संक्रां​ति पर कर लें ये 3 आसान उपाय, सूर्य देव होंगे खुश, धन-धान्य से भर जाएगा घर

इस साल मकर संक्रां​ति का महापर्व 15 जनवरी को है. उस दिन रवि योग सुबह 07:15 एएम से सुबह 08:07 एएम तक है. रवि योग में सूर्य देव का प्रभाव अधिक होता है, जिसमें दोष दूर होते हैं और कार्य सफल होंगे. मकर संक्रांति के दिन 02:54 एएम पर सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर संक्रां​ति का महा पुण्यकाल 07:15 एएम से 09:00 एएम तक रहेगा. ऐसे में आपको मकर संक्रां​ति वाले दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 09:00 एएम के बीच कुछ आसान उपाय करने चाहिए, जिससे आपको सूर्य देव की कृपा प्राप्त हो सके और घर आपका धन-धान्य से भर जाए. इस बारे में जानते हैं​