रायपुर में एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली
रायपुर में एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने मृतक की पहचान संतोष पटेल 40 साल के रूप में की है जो दोंदेकला का रहने वाला था। पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
मंगवार को पुलिस को बरबंदा रेलवे फाटक में सिर धड़ से अलग लाश की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को मौके मृतक के पास के सुसाइड नोट मिला है। जिसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।कुछ दिन पहले मृतक के बेटे से हुई थी मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के बेटे समीर पटेल ने 14 अगस्त को मोहल्ले के ही रहने वाले जगन और अर्जुन के खिलाफ थाने में मारपीट करने की रिपोर्ट लिखाई थी। मृतक के बेटे ने बताया कि पुरानी बातों मोहल्ले के लड़के गली गलौच कर मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान बीच बचाव में करने आए दोस्त और पिता संतोष पटेल को चोट आई थी।
FIR कराने के बाद मिली जान से मारने की धमकी
मृतक के बेटे समीर के द्वारा 14 अगस्त को अर्जुन-जगन लहरे के खिलाफ विधानसभा थाने में रिपोर्ट लिखाने के बाद में 17 अगस्त को जगन लहरे, विकास लहरे एवं अर्जुन लहरे के द्वारा मृतक के बेटे को कर जान से मारने की धमकी दी गई थी ।