विक्रांत मैसी ने साझा किए फिल्म '12वीं फेल' की शूटिंग के अनुभव, कहा....
अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों '12वीं फेल' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत ने पहली बार विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम किया है। कम बजट के साथ बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही है। इतना ही नहीं '12वीं फेल' को ऑस्कर के लिए भी स्वतंत्र श्रेणी में भारत की तरफ से नामित किया गया है। विक्रांत ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में मीडिया से खुल कर बात की और फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए अनुभवों को भी साझा किया।
'मनोज शर्मा' का किरदार निभाते हुए रो पड़े
'12वीं फेल' में विक्रांत ने 'मनोज शर्मा' का किरदार निभाया है। यह एक ऐसा किरदार, जिनकी जिंदगी में काफी संघर्ष है। कितनी मुश्किलों का सामना करते हुए मनोज यूपीएससी का इम्तिहान पास करते हैं। विक्रांत ने बताया, 'कई बार ऐसा होता था कि विनोद सर कट बोल देते थे और मैं रोता रहता था। मैं अंदर से मनोज का दर्द महसूस कर पाता था। उनके हालात मुझे झकझोर कर रख देते थे।'
'अ डेथ इन द गंज' की शूटिंग के बाद भी तनाव में थे अभिनेता
अपनी बात को जारी रखते हुए विक्रांत आगे कहते हैं, 'कई बार ऐसा होता है कि हम फिल्म के किरदारों को निभाते हुए उससे कनेक्ट कर लेते हैं। 'अ डेथ इन द गंज' फिल्म को करते हुए मेरे साथ ऐसा ही हुआ था। उस फिल्म को करने के बाद मैं अवसाद में चला गया था। मुझे लगा कि मुझे किसी से बात करनी चाहिए और मैंने थरेपी सेशन लिए। आप अपने माता-पिता को इस बारे में बता नहीं सकते हैं, क्योंकि वे परेशान हो जाएंगे। 'अ डेथ इन द गंज' बहुत ही ज्यादा डार्क फिल्म थी और मैं उस फिल्म को करने के बाद काफी परेशान हो गया था।'
विक्रांत का वर्क फ्रंट
साल 2023 विक्रांत के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल आई उनकी फिल्म '12वीं फेल' हिट रही है। दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स के द्वारा उनके काम को काफी सराहा गया है। 2024 में उनकी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' आने की संभावना है। इसके अलावा निजी जिंदगी की बात करें तो विक्रांत इस साल पापा बनने वाले हैं। विक्रांत इन दिनों काफी वक्त पत्नी शीतल ठाकुर के साथ बिता रहे हैं।