शिव महापुराण कथा सुनने आये मरीज की कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे आयोजनकर्ता

शिव महापुराण कथा सुनने आये मरीज की कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे आयोजनकर्ता

पाटन। अमलेश्वर नगर पालिका में 27 से 2 जून तक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का श्री समर्पण शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था। रविवार को कथा के विराम दिवस पर शिव महापुराण कथा सुनने आये रायपुर निवासी शंकर सोनकर अपने पत्नी के साथ कथा स्थल पहुंचे थे। कथा के समापन के बाद शंकर सोनकर का तबीयत अचानक खराब हो गया था। जिसे रविवार को परिजनों ने रायपुर की निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। शिवमहापुराण कथा के आयोजनकर्ता एवं कथा से जुड़े कार्यकर्ताओं को पता चलते ही आज मरीज शंकर सोनकर के परिजनों से मिलकर उनके कुशलक्षेम की जानकारी लिया।
मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति मोनू साहू,धर्मेंद्र साहू,प्रशांत ठाकुर,दुर्गेश साहू,जितेंद्र साहू,धर्मेंद्र सोनकर, टिकेश्वर सोनकर, जय साहू,प्रकाश चंद्राकर, संजू वर्मा,राजा चंद्राकर ,हेमंत साहू,मनीष साहू,लोकेश साहू सहित अन्य उपस्थित थे।