सुरक्षित यातायात के लिए भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की मुहिम, दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क वितरित किए हेलमेट
भिलाई नगर 03 मार्च । भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन एवं दुर्ग जिला यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर श्रीबीरा सिंह चौक में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता व यातायात सुरक्षा के उद्देश्य से निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे दुर्ग जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, ट्राफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, ट्रफिक टी आई पी डी चंद्रा एसोसिएशन के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों द्वारा यातायात दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात नियमो के पालन व जागरूकता को लेकर लोगों को हेलमेट वितरित कर जन जागरूकता का संदेश दिया गया।